गुवाहाटी, आठ फरवरी (भाषा) असम सरकार ने राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से पिछले महीने नागांव जिले में गोलीबारी की घटना में शामिल सभी पुलिसकर्मियों की भूमिका की विभागीय जांच करने को कहा है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में मंगलवार को यह जानकारी दी गयी है।
इस घटना में एक पूर्व छात्र नेता घायल हो गया था।
पुलिस ने दावा किया था कि नागांव कॉलेज के पूर्व महासचिव कीर्ति कमल बोरा मादक पदार्थ बेच रहा था और उसने 22 जनवरी की रात को पुलिसकर्मियों पर हमला किया था जिसके बाद उसे पैर में गोली मारी गयी।
हालांकि, छात्र संगठन ‘ऑल असम स्टूडेन्ट्स यूनियन’ (आसू) ने आरोप लगाया था कि नशे में धुत पुलिसकर्मी एक युवक की पिटायी कर रहे थे और वे बोरा के प्रदर्शन के बाद नाराज हो गए थे।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि सरकार ने अतिरिक्त मुख्य सचिव पी के बर्थाकुर को कचोलुखोवा तिनियाली में मादक पदार्थ रोधी दस्ते की गोलीबारी की जांच करने का आदेश दिया है।
भाषा गोला देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.