गुवाहाटी, 24 जनवरी (भाषा) असम पुलिस ने गत चार साल पहले विज्ञापित करीब नौ हजार कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा पद और उम्मीदवारों का अनुपात 1:5 से कम होने की वजह से टाल दी है। आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
बयान के मुताबिक 30 जनवरी को होने वाली लिखित परीक्षा अगली सूचना तक के लिए टाल दी गई है।
उल्लेखनीय है कि पुलिस महानिदेशक की अध्यक्षता वाले राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (एसएलपीआरपबी) के जिम्मे भर्ती प्रक्रिया है।
प्रेस विज्ञप्ति में असम पुलिस ने बताया कि 9,171 कांस्टेबल के पदों के लिए घोषित नतीजों की एसएलपीआरबी ने समीक्षा की और पाया कि ‘‘लिखित परीक्षा के लिए बुलाए गए उम्मीदवारों की वास्तविक संख्या मूल विज्ञापन में घोषित 1:5 के अनुपात (प्रति पद पांच प्रत्याशी) से कहीं कम हैं।’’
पुलिस ने बताया कि कई उम्मीदवार एक से अधिक श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं, जो घोषित अनुपात से उम्मीदवारों के कम होने का कारण है। बयान में कहा गया कि जल्द ही नयी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि एसएलपीआरबी ने इस साल 19 जनवरी को शारीरिक मानक परीक्षा (पीएएसटी) और शारीरिक क्षमता परीक्षा (पीईटी) के नतीजे घोषित किए थे।
भाषा धीरज नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.