गुवाहाटी, 24 जून (भाषा) असम के धुबरी जिले में रात में देखते ही गोली मारने का आदेश जारी होने के बाद से अब तक 150 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है और एक मंदिर के सामने मवेशियों के अंग फेंकने के कथित षड्यंत्रकारी की पहचान कर ली गई है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
शर्मा ने 10 दिनों में दूसरी बार धुबरी का दौरा किया और बकरीद के त्योहार के उपरांत जिले में उपजे सांप्रदायिक तनाव के बाद कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस संवेदनशील जिले में सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने के लिए भारतीय सेना का एक स्थायी अड्डा बनाने के विकल्प पर भी विचार कर रही है।
शर्मा ने कहा कि 13 जून से अब तक 150 से अधिक ‘असामाजिक तत्वों’ को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें राज्य के बाहर के 11 लोग शामिल हैं।
शर्मा ने बताया कि मंदिर के सामने गाय के शव के टुकड़े फेंकने वाले षड्यंत्रकारी की भी पहचान कर ली गई है। उन्होंने बताया कि साजिशकर्ता की पहचान मिंटू अली के रूप में हुई है, जो अभी फरार है, लेकिन उसे जल्द ही आत्मसमर्पण कर देना चाहिए।
भाषा
संतोष दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.