scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमदेश'नाम में काफी कुछ है': शहरों, गांवों के नाम बदलने के लिए पोर्टल पर सुझाव मांगेगी असम सरकार

‘नाम में काफी कुछ है’: शहरों, गांवों के नाम बदलने के लिए पोर्टल पर सुझाव मांगेगी असम सरकार

सीएम सरमा ने कहा कि सभ्यता, परंपरा और किसी भी जाति या समुदाय के खिलाफ जो भी नाम है उन्हें बदला जाएगा.

Text Size:

नई दिल्ली: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि उनकी सरकार एक पोर्टल लांच करेगी जिसपर लोग शहरों, गांवों और कस्बों के नाम बदलने को लेकर सुझाव दे सकते हैं. बुधवार को ट्वीट कर सरमा ने कहा कि नाम में काफी कुछ रखा है.

उन्होंने कहा, ‘शहर, कस्बा और गांव के नामों से संस्कृति, परंपरा और सभ्यता की झलक मिलनी चाहिए.’

सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने आगे लिखा, ‘हम असम में एक पोर्टल लांच करेंगे जिसपर नामों को बदलने को लेकर सुझाव दिए जा सकेंगे.’

उन्होंने कहा कि सभ्यता, परंपरा और किसी भी जाति या समुदाय के खिलाफ जो भी नाम है उन्हें बदला जाएगा.


यह भी पढ़ें: डिस्को संगीत के लिए मशहूर गायक-संगीतकार बप्पी लाहिड़ी का निधन


राज्य की संस्कृति और सभ्यता के प्रतिकूल नामों को बदला जाएगा

मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा था कि शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में उन स्थानों के नाम बदल दिए जाएंगे जो राज्य की संस्कृति और सभ्यता के अनुकूल नहीं हैं.

सीएम सरमा ने दावा किया कि कालापहाड़ का नाम एक मुस्लिम जरनल के नाम पर था जिन्होंने गुवाहाटी में कामाख्या मंदिर पर हमला किया था, इसलिए उनकी सरकार ने अस्पताल का नाम बदल दिया.

हिमंता सरमा के फैसले को लेकर ट्विटर पर लोग कह रहे हैं कि ऐसा करना उनकी गलत प्राथमिकताओं को दिखाता है, बल्कि उन्हें गरीबी, बेरोजगारी पर ध्यान देना चाहिए.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के बाद असम के मुख्यमंत्री नामों को बदलने की शुरुआत करने जा रहे हैं. नामों को बदलने को लेकर योगी आदित्यनाथ और शिवराज सिंह चौहान की काफी आलोचना हो चुकी है. योगी आदित्यनाथ ने कुछ साल पहले यूपी में इलाहाबाद का नाम प्रयागराज और मुगलसराय का नाम दीन दयाल उपाध्याय नगर किया था.

गौरतलब है कि हिमंता बिस्वा सरमा लगातार अपने बयानों को लेकर विवादों में रहे हैं. हाल ही में तेलंगाना के सीएम केसीआर और उनके बीच सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर तीखी सियासी बहस हुई थी.


यह भी पढ़ें: क्या हिजाब चॉइस है? भारत फ्रांस की तरह चाकू की नोंक पर धर्मनिरपेक्षता की रक्षा नहीं कर सकता


 

share & View comments