scorecardresearch
मंगलवार, 6 मई, 2025
होमदेशअसम सरकार पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए सभी लोगों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देगी

असम सरकार पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए सभी लोगों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देगी

Text Size:

गुवाहाटी, 24 अप्रैल (भाषा) असम सरकार ने पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए सभी 26 लोगों के परिवारों के लिए बृहस्पतिवार को 5-5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की।

मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि असम लंबे समय से उग्रवाद से जूझ रहा है और ‘‘हम परिवारों का दर्द समझ सकते हैं।’’

शर्मा ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हमारी सरकार ने मृतकों और उनके परिवारों द्वारा किए गए बलिदान के सम्मान के प्रतीक के रूप में यह छोटी राशि देने का फैसला किया है।’’

शर्मा ने कहा कि बांग्लादेश के साथ राज्य की सीमा पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम बांग्लादेश को लेकर चिंतित हैं। बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच नजदीकियां बढ़ रही हैं। हमने अपनी सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने और निगरानी रखने के लिए कहा है।’’

भाषा शफीक सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments