धुबरी (असम), दो जनवरी (भाषा) असम सरकार ने सोमवार को धुबरी जिले में गौरीपुर शाही परिवार के ऐतिहासिक मटियाबाग हवा महल को विरासत स्थल के रूप में संरक्षित करने के लिए परिवार के सदस्यों को 15.20 करोड़ रुपये का भुगतान किया।
गोलपरिया लोक गायिका प्रतिमा पांडे बरुआ की स्मृति में एक संग्रहालय के रूप में इसकी बहाली और संरक्षण के लिए शाही संपत्ति को राज्य के सांस्कृतिक मामलों के विभाग को सौंप दिया गया।
मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने हवा महल के पुनरुद्धार के लिए ‘भूमिपूजन’ किया, जो एक जनवरी, 2024 तक पूरा होना है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हवा महल को एक विरासत स्मारक और एक संग्रहालय में परिवर्तित करना कला और संगीत के क्षेत्र में ‘‘गोलपरिया लोक संगीत की साम्राज्ञी’’ के असाधारण योगदान के लिए उन्हें एक उचित श्रद्धांजलि होगी।
भाषा सुरभि माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.