scorecardresearch
Thursday, 28 August, 2025
होमदेशअसम सरकार को विकास परियोजनाओं के लिए मुंबई में मिली जमीन: सोनोवाल

असम सरकार को विकास परियोजनाओं के लिए मुंबई में मिली जमीन: सोनोवाल

Text Size:

गुवाहाटी, 24 अगस्त (भाषा) केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने रविवार को कहा कि मुंबई बंदरगाह प्राधिकरण (एमपीए) द्वारा सार्वजनिक बुनियादी ढांचे के विकास के लिए असम सरकार को चार बीघा (लगभग 2.5 एकड़) जमीन आवंटित की गई है।

यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री ने कहा कि यह भूमि असम सरकार को 60 वर्ष की अवधि के लिए पट्टे पर आवंटित की गई है।

उन्होंने कहा, ‘‘मुंबई के कोलाबा के प्रमुख स्थान पर स्थित यह भूमि राज्य के लिए अपने नागरिकों के प्रत्यक्ष लाभ के लिए आवश्यक सार्वजनिक बुनियादी ढांचे के विकास का मार्ग प्रशस्त करेगी।’’

यह निर्णय असम के मुख्य सचिव द्वारा केंद्रीय मंत्रालय से किए गए अनुरोध के बाद लिया गया है, जिसमें लोगों की दीर्घकालिक जरूरतों को पूरा करने के लिए एक समर्पित केंद्र या बुनियादी ढांचा परियोजना के लिए भूमि आवंटित करने की मांग की गई थी।

भाषा

शुभम धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments