गुवाहाटी, 27 जनवरी (भाषा) असम सरकार ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा समेत सभी मंत्रियों पर बिना पूर्वानुमति के बिना और वित्तीय संसाधनों उपलब्धता के बारे में विचार किए बगैर किसी भी नयी योजना की घोषणा करने पर रोक लगा दी।
सरमा की अध्यक्षता में एक बैठक में मंत्रिमंडल ने किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में नयी योजनाओं की घोषणा नहीं करने का निर्णय किया।
सरमा द्वारा ट्विटर पर साझा किये गये आधिकारिक संदेश के अनुसार किसी सरकारी टूर या सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान मंत्री बस बजट के तहत पहले से चल रही योजनाओं के बारे में सूचना देंगे या कोई अन्य सरकारी घोषणा करेंगे।
उसमें कहा गया है, ‘‘ वित्तीय समझदारी के हित में मुख्यमंत्री एवं अन्य मंत्री पर्याप्त वित्तीय संसाधनों की उपलब्धत को ध्यान में रखे बिना कोई नयी घोषणा नहीं करेंगे। बहरहाल, विभाग से संपर्क कर, कार्यक्रम के दौरान अनुरोध के आधार पर योजनाओं पर चर्चा की जा सकती है।’’
मंत्रिमंडल ने तय किया कि 2022-23 का असम का बजट पेश करने के लिए विधानसभा का बजट सत्र 14 मार्च से शुरू होगा।
मंत्रिमंडल की बैठक के बाद स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री केशव महंत ने कहा कि सड़क मार्ग से मुख्यमंत्री की यात्रा के दौरान पहले से यातायात बाधित नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा, ‘‘ यदि आवश्यकता पड़ी, तो यातायात को दो मिनट से अधिक समय के लिए रोका नहीं जा सकता है। ऐसी स्थिति में भी एंबुलेंस को मुख्यमंत्री के काफिले की तुलना में वरीयता दी जाएगी एवं उसे रोका नहीं जाएगा।’’
भाषा राजकुमार माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.