गुवाहाटी, 18 दिसंबर (भाषा) असम सरकार ने महिला टी20 दृष्टिबाधित विश्व कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम की सदस्य सिमू दास को खेल एवं युवा कल्याण निदेशालय के अधीन शारीरिक प्रशिक्षक के रूप में नियुक्त करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
असम के नगांव जिले की रहने वाली दास ने हाल ही में कोलंबो में आयोजित दृष्टिबाधित महिला टी20 विश्व कप में भारत की शानदार जीत में निर्णायक भूमिका निभाई थी। उन्होंने फाइनल में नेपाल के खिलाफ 86 रन बनाए और एक महत्वपूर्ण विकेट लिया था।
उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार मिला।
मुख्यमंत्री ने कैबिनेट बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने अमोनिया-यूरिया परियोजना के लिए आवश्यक भूमि के आवंटन को भी मंजूरी दे दी है। इस परियोजना की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 दिसंबर को रखेंगे।
उन्होंने कहा कि मंत्रिपरिषद ने राज्य के स्वामित्व वाले प्राथमिकता विकास कोष (ग्रामीण) के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बोडोलैंड प्रादेशिक परिषद (बीटीसी) को 250 करोड़ रुपये जारी करने को भी मंजूरी दे दी है।
भाषा रवि कांत रवि कांत देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
