scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमदेशअसम : बाढ़, भूस्खलन में अब तक 62 लोगों की मौत, 32 जिलों में लगभग 31 लाख प्रभावित

असम : बाढ़, भूस्खलन में अब तक 62 लोगों की मौत, 32 जिलों में लगभग 31 लाख प्रभावित

पिछले 24 घंटों में बाढ़ के पानी में डूबने से आठ लोगों की मौत हो गई है - बारपेटा और करीमगंज जिलों में दो-दो, दरांग, हैलाकांडी, नलबाड़ी और सोनितपुर जिलों में एक-एक और आठ लोग अभी भी लापता हैं.

Text Size:

गुवाहाटी : असम में बाढ़ और उसके कारण हुए भूस्खलन में इस साल अब तक 62 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में बाढ़ के पानी में डूबने से आठ लोगों की मौत हो गई है – बारपेटा और करीमगंज जिलों में दो-दो, दरांग, हैलाकांडी, नलबाड़ी और सोनितपुर जिलों में एक-एक और आठ लोग अभी भी लापता हैं.

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के अनुसार, अब तक 62 लोगों में से 51 लोगों की बाढ़ में मौत हो गई, जबकि 11 लोग भूस्खलन में मारे गए.

बाढ़ की दूसरी लहर में 32 जिलों के लगभग 31 लाख लोग – बजली, बक्सा, बारपेटा, विश्वनाथ, बोंगाईगांव, कछार, दरांग, धेमाजी, धुबरी, डिब्रूगढ़, दीमा हसाओ, गोलपारा, होजई, कामरूप, कामरूप (मेट्रो), कार्बी आंगलोंग पश्चिम, करीमगंज, कोकराझार, लखीमपुर, माजुली, मोरीगांव, नगांव, नलबाड़ी, शिवसागर, सोनितपुर, शिवसागर, दक्षिण सालमारा, तामुलपुर, तिनसुकिया, उदलगुरी प्रभावित हुए हैं.

अकेले बारपेटा जिले में 7.31 लाख से अधिक लोग, दरांग जिले में 3.54 लाख लोग, बजली में 3.52 लाख लोग, नगांव में 2.41 लाख, गोलपाड़ा में 2.21 लाख, कामरूप में 2.18 लाख, नलबाड़ी में 1.65 लाख, लखीमपुर में 1.14 लाख लोग, होजई में 1.25 लाख और बोंगईगांव में 1.13 लाख प्रभावित हुए हैं.

असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और पड़ोसी देश भूटान में मूसलाधार बारिश के बाद राज्य की सभी प्रमुख नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है और कई नदियां कई जगहों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.

राज्य के कई स्थानों पर बेकी, मानस, पगलाड़िया, पुथिमारी, कोपिली, जिया-भराली और ब्रह्मपुत्र का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है.

बाढ़ प्रभावित जिलों के प्रशासन ने 514 राहत शिविर और 302 राहत वितरण केंद्र स्थापित किए हैं और 1,56,365 लोग वर्तमान में राहत शिविरों में रह रहे हैं.

इसके अलावा कई बाढ़ प्रभावित लोग अपने घरों में बाढ़ का पानी भर जाने के बाद सड़कों, तटबंधों और ऊंची जमीनों पर शरण ले रहे हैं.

एएसडीएमए की रिपोर्ट में कहा गया है कि 118 राजस्व सर्कल के तहत 4,291 गांव बाढ़ के पानी में डूब गए हैं और 66,455.82 हेक्टेयर फसल भूमि बाढ़ के पानी में डूब गई है.

बाढ़ की मौजूदा लहर में 25.54 लाख से अधिक जानवर प्रभावित हुए हैं.

पिछले 24 घंटों में, 22 जिलों में प्रभावित क्षेत्र भारतीय सेना, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीएफआर), अग्निशमन और आपातकालीन सेवाओं और जिला प्रशासन की बचाव टीमों ने विभिन्न बाढ़ से बच्चों और महिलाओं सहित 9,102 लोगों को बचाया है.

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सभी जिला प्रशासन को निर्देश दिया है कि, सभी बाढ़ प्रभावित जिलों में पर्याप्त खाद्य आपूर्ति सुनिश्चित की जानी चाहिए और राहत कार्यों से समझौता नहीं किया जाना चाहिए और सभी उपायुक्तों को कार्मिक विभाग को राहत अभियान के लिए अतिरिक्त मानव संसाधन के लिए अनुरोध करना चाहिए.

इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने जल संसाधन विभाग द्वारा सभी उल्लंघन बिंदुओं की पहचान करने और बाढ़ के पानी की कमी के तुरंत बाद अस्थायी रूप से बंद करने के कार्य करने के निर्देश दिए, सभी डीसी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की निगरानी के लिए मजबूत कदम उठाएं.

राज्य सरकार कनेक्टिंग सड़कों पर मौजूदा भूस्खलन की स्थिति को देखते हुए बराक घाटी जिलों में ईंधन और आवश्यक खाद्य पदार्थों के स्टॉक की उपलब्धता की निगरानी कर रही है.


यह भी पढ़ें : असम में बाढ़ ने किया लोगों का जीना मुश्किल, 55 की मौत, 19 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित


 

share & View comments