गुवाहाटी, 26 अगस्त (भाषा) असम के डिब्रूगढ़ जिले में एक कार और एक पिकअप वाहन की आमने-सामने की टक्कर में मंगलवार को एक शख्स और उसके नाबालिग बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना मोरन इलाके में उस समय हुई जब खगेन महंता अपने बेटे जुगल किशोर को स्कूल छोड़ने कार से जा रहे थे। लड़का आठवीं कक्षा में पढ़ता था।
उन्होंने बताया कि वाहनों की तेज गति को हादसे का कारण माना जा रहा है।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि बिना किसी उचित यातायात नियमन के वाहनों की तेज गति के कारण क्षेत्र में दुर्घटनाएं आम बात हो गई हैं।
भाषा
नोमान नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.