रंगिया, 24 अगस्त (भाषा) असम के तमुलपुर ज़िले में एक युवक की कथित सड़क दुर्घटना में मौत के चार दिन बाद उसके परिजनों ने रविवार को पुलिस को दी गई तहरीर में दावा किया कि उसकी मौत भीड़ की पिटाई की वजह से हुई है।
एक अधिकारी ने बताया कि तमुलपुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराए जाने की पुष्टि की।
उन्होंने बताया कि अभिषेक दास (23) की कार 20 अगस्त को भराली चौक पर उस दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जब वह अपने तीन दोस्तों के साथ पास के एक पर्यटन स्थल से लौट रहे थे।
अधिकारी ने बताया कि दास के दोस्तों ने आरोप लगाया कि जब अभिषेक मदद मांगने के लिए वाहन से बाहर निकला तो कुछ स्थानीय लोगों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी।
उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें बचाया तथा अभिषेक को गंभीर चोट पहुंचने के कारण इलाज के लिए रंगिया के एक अस्पताल ले जाया गया था।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।
उन्होंने कहा, ‘‘मृतक के परिजनों ने आज शिकायत दर्ज कराई है और हम मामले की जांच कर रहे हैं। अभी तक किसी को गिरफ्तारी नहीं किया गया है।’’
रविवार को घटना का एक वीडियो सामने आया, जिसमें कार के अंदर तीन लोग घायल अवस्था में दिखाई दे रहे हैं, जबकि भीड़ ने उन्हें घेर रखा है।
बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद (बीटीसी) के प्रमुख प्रमोद बोडो ने रविवार शाम को पीड़ित के परिजनों से मुलाकात की और अपनी संवेदना व्यक्त की।
उन्होंने घटना की गहन जांच और आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने का वादा किया है।
भाषा प्रीति धीरज
धीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.