गुवाहाटी, 13 फरवरी (भाषा) असम सरकार ने मंगलवार को ‘काजी नेमू’ (खट्टे नींबू) को राज्य फल घोषित कर दिया।
काजी नेमू अपनी अनूठी सुगंध और स्वास्थ्य लाभों के लिए जाना जाता है और इसे ‘भौगोलिक संकेत’ (जीआई) टैग प्राप्त है।
कृषि मंत्री अतुल बोरा ने राज्य विधानसभा में इसकी घोषणा की।
उन्होंने कहा ‘कल कैबिनेट की बैठक में काजी नेमू को असम के राज्य फल के रूप में मंजूरी दे दी गई है। यह हमारी सरकार का एक प्रशंसनीय निर्णय है।’
बोरा ने बताया कि इस फल को 2016 में जीआई टैग मिला था। इसे राज्य में व्यावसायिक रूप से उगाया जाता है, साथ ही इसका निर्यात भी किया जाता है।
इस बीच, मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि काजी नेमू को राज्य फल घोषित करने के निर्णय से इस फल पर वैश्विक स्तर पर अधिक ध्यान जाएगा।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘हमारी सरकार ने काजी नेमू (साइट्रस लिमोन) को असम का राज्य फल घोषित करने का फैसला किया है। अपनी अनूठी सुगंध और एंटीऑक्सीडेंट गुणों के साथ, असम नींबू ने हमारे स्थानीय व्यंजनों को समृद्ध किया है।’
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस घोषणा के साथ, यह वैश्विक फल मानचित्र पर चमकने, आत्म-निर्भरता और उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए तैयार है।
भाषा योगेश मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.