scorecardresearch
Sunday, 5 January, 2025
होमदेशअसम : एके-47 से गलती से चली गोली से कांस्टेबल की मौत

असम : एके-47 से गलती से चली गोली से कांस्टेबल की मौत

Text Size:

डिब्रूगढ़ (असम), पांच जनवरी (भाषा) असम के डिब्रूगढ़ जिले में रविवार को सरकारी एके-47 राइफल से कथित तौर पर गलती से चली गोली लगने से एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि मृतक कांस्टेबल ने अपने सर्विस हथियार की सफाई करते समय गलती से ट्रिगर दबा दिया और गोली उसके सीने को भेदती हुई उसके घर में लगे टेलीविजन से टकरा गई।

उन्होंने कहा, ‘‘उसे तुरंत असम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई।’’

कांस्टेबल की पहचान माधव चुटिया के रूप में हुई है जो डिब्रूगढ़ में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निजी सुरक्षाकर्मी के तौर पर तैनात थे।

भाषा धीरज सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments