scorecardresearch
मंगलवार, 29 अप्रैल, 2025
होमदेशअसम : कांग्रेस ने सहकारी बैंक में ‘वित्तीय अनियमितताओं’ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया

असम : कांग्रेस ने सहकारी बैंक में ‘वित्तीय अनियमितताओं’ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया

Text Size:

(तस्वीरों के साथ)

गुवाहाटी, पांच मार्च (भाषा)असम प्रदेश कांग्रेस ने शनिवार को असम को- ऑपरेटिव एपेक्स बैंक (एसीएबी) में कथित वित्तीय अनियमितताओं के खिलाफ यहां विरोध मार्च निकाला।

प्रदर्शनकारी कथित अनियमितताओं की एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश से जांच कराने की मांग कर रहे थे।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाल में पत्रकार दिलवर हुसैन मजूमदार की गिरफ्तारी की भी निंदा की। मजूमदार को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह इसी मुद्दे पर विपक्षी असम जातीय परिषद की छात्र शाखा द्वारा बैंक के सामने किए जा रहे विरोध प्रदर्शन को कवर करने गए थे।

कांग्रेस समर्थकों ने कॉटन स्टेट यूनिवर्सिटी के पास से पानबाजार क्षेत्र में बैंक परिसर की ओर मार्च करना शुरू किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया।

एक पार्टी नेता ने दावा किया कि इसके बाद हाथापाई हुई और कुछ प्रदर्शनकारियों को मामूली चोटें आईं।

कांग्रेस विधायक जाकिर हुसैन सिकदर ने आरोप लगाया कि बैंक में करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ है, जिसे भाजपा सरकार जांच की मांग को दबाकर छुपाने की कोशिश कर रही है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस चुप नहीं रहेगी बल्कि हर मंच पर इस मुद्दे को उठाती रहेगी।

कांग्रेस नेता ने चेतावनी दी कि यदि राज्य सरकार इस मामले की जांच कराने में विफल रही तो पार्टी अपना आंदोलन तेज करेगी।

भाषा धीरज माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments