scorecardresearch
सोमवार, 12 मई, 2025
होमदेशअसम कांग्रेस ने 2026 विधानसभा चुनावों के लिए बड़े पैमाने पर राज्यव्यापी फेरबदल योजना बनाई

असम कांग्रेस ने 2026 विधानसभा चुनावों के लिए बड़े पैमाने पर राज्यव्यापी फेरबदल योजना बनाई

Text Size:

गुवाहाटी, पांच जनवरी (भाषा) असम प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा ने रविवार को कहा कि वह अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए फरवरी में पूरे राज्य में पार्टी पदाधिकारियों में फेरबदल करेंगे।

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए साक्षात्कार में कहा कि पिछले साढ़े तीन वर्षों में पदाधिकारियों की क्षमता, प्रतिबद्धता और प्रदर्शन का आकलन करने के बाद लगभग 90 प्रतिशत पदाधिकारियों को बदल दिया जाएगा।

बोरा ने कहा, ‘मैं अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों पर नजर रखते हुए पार्टी को मजबूत करने के लिए फरवरी में राज्यव्यापी फेरबदल करूंगा।’

उन्होंने राज्य में आगामी पंचायत चुनाव और उसके लिए पार्टी की तैयारियों के बारे में भी बात की।

बोरा ने कहा, ‘राज्य स्तर पर कोई गठबंधन नहीं होगा, लेकिन जिला इकाइयों को समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों के साथ गठबंधन के बारे में निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया गया है।’

कांग्रेस की प्रदेश इकाई के प्रमुख ने 2026 में असम में विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की तैयारी का भी उल्लेख किया और वर्ष के लिए निर्धारित कई ‘यात्राओं’ सहित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया।

उन्होंने कहा, ‘पार्टी संभावित उम्मीदवारों को लगभग 8-9 महीने पहले संकेत देगी, ताकि वे तैयारी कर सकें।’

बोरा ने यह भी कहा कि कांग्रेस सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को हराने के लिए राज्य में 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने का प्रयास करेगी।

भाषा जोहेब सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments