scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेशअसम के मुख्यमंत्री ने जोनबील मेले का दौरा किया

असम के मुख्यमंत्री ने जोनबील मेले का दौरा किया

Text Size:

मोरीगांव (असम), 16 जनवरी (भाषा) असम के मोरीगांव जिले में तीन दिवसीय वार्षिक ‘जोनबील मेला’ बृहस्पतिवार को शुरू हुआ। अपनी वस्तु-विनिमय प्रणाली के लिए प्रसिद्ध इस मेले का पहले दिन मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने दौरा किया।

माना जाता है कि तिवा समुदाय का यह उत्सव 14वीं शताब्दी में शुरू हुआ था।

शर्मा कार्यक्रम स्थल पर कुछ देर रुके और उन्होंने तिवा समुदाय के राजाओं को ‘वार्षिक भत्ता’ प्रदान किया।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘आज मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मोरीगांव में ऐतिहासिक ‘जोनबील मेले’ का दौरा किया। उन्होंने गोभा राजा श्री डिपिंग देव राजा और 22 अन्य तिवा समुदाय के राजाओं को ‘वार्षिक भत्ता’ चेक प्रदान किया।’

शर्मा ने नारायण कुमार रादु काकाती द्वारा लिखित एक पुस्तक ‘तिवा राज्यार बुरानजी’ (तिवा साम्राज्य का इतिहास) का विमोचन भी किया।

भाषा

योगेश पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments