गुवाहाटी, 25 फरवरी (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को यहां ‘एडवांटेज असम 2.0 निवेश एवं अवसंरचना शिखर सम्मेलन’ के उद्घाटन सत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक अनोखे उपहार में सेमीकंडक्टर चिप्स से तैयार की गई गैंडे की एक मूर्ति भेंट की।
शर्मा ने मोदी को एक पारंपरिक गमछा और शक्ति उपासना के प्रतिष्ठित स्थल कामाख्या मंदिर की प्रतिकृति भी भेंट की।
मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के स्वागत में असम के लोगों की ओर से एक अनोखा उपहार। सेमीकंडक्टर चिप्स से बना गैंडा।’’
असम सरकार ने मंगलवार को राज्य में 27,000 करोड़ रुपये के सेमीकंडक्टर संयंत्र की स्थापना के लिए टाटा समूह के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये।
मोदी गुवाहाटी की दो दिवसीय यात्रा पर थे और इस दौरान वह सोमवार को जनजातीय समुदाय के लगभग 9,000 कलाकारों द्वारा प्रस्तुत विशाल ‘झुमइर’ नृत्य कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
उन्हें समुदाय का पारंपरिक धनुष और तीर तथा जैविक चाय भी भेंट की गई।
शिखर सम्मेलन के उद्घाटन के बाद मोदी दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
भाषा
देवेंद्र नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.