scorecardresearch
Monday, 3 February, 2025
होमदेशअसम के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी और सीतारमण से मुलाकात की; प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की

असम के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी और सीतारमण से मुलाकात की; प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन फरवरी (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और निर्मला सीतारमण सहित कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की और उनके साथ राज्य से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि शर्मा ने नामरूप में यूरिया संयंत्र को मंजूरी देने के लिए असम के लोगों की ओर से प्रधानमंत्री मोदी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया और केंद्र के फैसले को ‘राज्य की विकास यात्रा में बड़ा बदलाव लाने वाला’ करार दिया।

शर्मा ने मोदी से ‘एडवांटेज असम 2.0 निवेश और अवसंरचना सम्मेलन’ के संबंध में सुझाव मांगे। यह दो दिवसीय कार्यक्रम है जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री इस महीने के अंत में करेंगे।

बयान में कहा गया है कि मोदी 25 फरवरी को ‘एडवांटेज असम 2.0 सम्मेलन’ में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे और गुवाहाटी के सरुसजाई स्टेडियम में झुमुर नृत्य प्रस्तुति में भी शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर लिखा, “आगामी एडवांटेज असम2 सम्मेलन और मेगा झुमुर प्रस्तुति पर मुझे माननीय प्रधानमंत्री से बहुमूल्य मार्गदर्शन मिला।”

शर्मा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, ज्योतिरादित्य सिंधिया और हरदीप सिंह पुरी निवेश सम्मेलन में अलग-अलग सत्रों की अध्यक्षता करेंगे।

मुख्यमंत्री ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की और राज्य में चल रही राजमार्ग परियोजनाओं पर चर्चा की।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, “ हम असम में विश्व स्तरीय सड़क नेटवर्क बनाने के लिए एक लाख करोड़ रुपये का निवेश कर रहे हैं। माननीय मंत्री एडवांटेज असम 2 के दौरान इस दृष्टिकोण को और आगे बढ़ाएंगे, जहां वे आसियान को शेष भारत से जोड़ने वाले पुल के रूप में असम की भूमिका पर गहन चर्चा करेंगे।”

मुख्यमंत्री ने सिंधिया को ‘विकसित असम में आई-वेज की भूमिका’ विषय पर आयोजित सत्र की अध्यक्षता करने के लिए आमंत्रित किया।

शर्मा ने सीतारमण से भी मुलाकात की और उन्हें ‘भारत के इतिहास में सबसे बेहतरीन बजट में से एक’ पेश करने के लिए बधाई दी, जिसमें मध्यम वर्ग और छोटे व्यवसायों को सरकार के एजेंडे के केंद्र में रखा गया।

मुख्यमंत्री ने संसद भवन में पेट्रोलियम मंत्री पुरी से भी मुलाकात की। शर्मा के अनुरोध पर, पुरी ने ‘एडवांटेज असम 2.0 सम्मेलन में हाइड्रोकार्बन और ऊर्जा पर सत्र में भाग लेने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया।

बाद में शर्मा ने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की, जिन्होंने सम्मेलन में असम के विकास इंजन के रूप में निर्यात को बढ़ावा देने पर चर्चा की अगुवाई करने पर सहमति व्यक्त की।

भाषा नोमान प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments