scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशअसम के CM हिमंत बिस्व सरमा ने X पर बदला बायो, ‘INDIA से किया BHARAT’, कहा- पहले भूल गया था

असम के CM हिमंत बिस्व सरमा ने X पर बदला बायो, ‘INDIA से किया BHARAT’, कहा- पहले भूल गया था

सीएम ने कहा, अंग्रेज़ों ने हमारे देश का नाम इंडिया रखा. हमें खुद को औपनिवेशिक विरासतों से मुक्त करने की कोशिश करनी चाहिए. हमारे पूर्वज भारत के लिए लड़े और हम भारत के लिए काम करते रहेंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: हाल ही में विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम INDIA रखे जाने के बाद असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने अपने ट्विटर बायो से इंडिया हटाकर भारत कर लिया, जिसके लिए उन्होंने कहा कि मैंने गर्व से अपना बायो बदल लिया है.

उन्होंने कहा कि ब्रिटिशर्स ने हमारे देश का नाम इंडिया रखा था.

उन्होंने सोमवार को ट्वीट किया, ‘‘अपने पिछले बायो में मैंने असम INDIA का उल्लेख किया था. हालांकि, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से भारतीय जनता पार्टी तक की अपनी यात्रा के बाद मैं इसे अपडेट करना भूल गया था. अब, मैंने गर्व से अपना बायो बदलकर असम, भारत कर लिया है.’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘कांग्रेस के कुछ मित्र मुझसे पूछ रहे हैं कि मैंने अपना बायो क्यों बदला. मुझे आशा है कि यह स्पष्टीकरण उन्हें संतुष्ट करेगा.’’

इससे पहले सरमा ने ट्वीट कर कहा कि हमारा संघर्ष इंडिया और भारत के इर्द-गिर्द केंद्रित है.

सीएम ने कहा, अंग्रेज़ों ने हमारे देश का नाम इंडिया रखा. हमें खुद को औपनिवेशिक विरासतों से मुक्त करने की कोशिश करनी चाहिए. हमारे पूर्वज भारत के लिए लड़े और हम भारत के लिए काम करते रहेंगे.

बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों की बेंगलुरु में हुए बैठक के दौरान गठबंधन का नाम विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) कर दिया था.

विपक्षी दलों के गठबंधन के नए नाम पर तंज कसते हुए बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि नाम बदलने से कुछ नहीं होता. नाम बदलने से चेहरा नहीं बदलता. INDIA का मुकाबला तो भारत करेगा. 2024 में भारत की ही जीत होगी, क्योंकि NDA भारत का प्रतिनिधित्व करता है.

विपक्ष के गठबंधन INDIA ने अपनी टैगलाइन रखी है, जीतेगा भारत. विपक्षी दलों की अगली बैठक मुंबई में होने वाली है.


यह भी पढ़ें: ‘मस्जिद समिति इलाहाबाद HC का करें रुख’, ज्ञानवापी परिसर में ASI के सर्वे पर SC की 26 जुलाई तक रोक


 

share & View comments