(फाइल फोटो के साथ)
गुवाहाटी/तिनसुकिया, 22 मार्च (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को ‘बिहार दिवस’ पर इस पूर्वी राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दीं और देश की सांस्कृतिक विरासत एवं विकास में योगदान के लिए उसकी सराहना की।
असम में भी बिहार (स्थापना) दिवस मनाया जा रहा है। यहां असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य की उपस्थिति में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ‘बिहार दिवस’ मनाया गया।
शर्मा ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ बिहार भारत की सांस्कृतिक विरासत का केंद्र बिंदु रहा है और देश के विकास में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।’’
उन्होंने कहा कि बिहार के लोग राज्य को नयी दिशा में आगे ले जाने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं।
शर्मा ने लिखा, ‘‘ बिहार दिवस पर बिहार के लोगों को मेरी शुभकामनाएं एवं बधाई है।’’
इस अवसर पर गुवाहाटी में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि बिहार दिवस मनाने के लिए असम, बिहार और अन्य क्षेत्रों की पारंपरिक और लोक कलाओं का आयोजन किया जाएगा।
केंद्र ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्थापना दिवस देशभर में मनाने का निर्णय लिया है जिसके तहत पिछले कुछ सालों में राज्यपाल की उपस्थिति में ये दिवस मनाए जाते रहे हैं।
इस बीच, पूर्वी असम के तिनसुकिया जिले में ‘बिहार दिवस’ मनाने को लेकर विवाद हो गया। तिनसुकिया में हिंदी भाषियों की अच्छी खासी संख्या है और यह एक वाणिज्यिक केंद्र भी है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सूत्रों ने कहा कि ‘बिहार दिवस’ पर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कुछ प्रारंभिक बातचीत हुई थी, लेकिन पार्टी ने आधिकारिक तौर पर किसी कार्यक्रम की घोषणा नहीं की थी।
‘ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन’ समेत कई संगठनों और रायजोर दल तथा एआईयूडीएफ जैसे राजनीतिक दलों ने इस तरह के कार्यक्रम की जरूरत पर सवाल उठाए हैं।
इन संगठनों ने एक राजनीतिक दल द्वारा दूसरे राज्य का स्थापना दिवस यहां आयोजित करने के ‘औचित्य’पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि यह चुनावी फायदे के लिए ऐसा किया जा रहा है।
शर्मा ने अन्य राज्यों के स्थापना दिवस मनाने का बचाव करते हुए कहा था कि अन्य राज्यों में भी हर साल दो दिसंबर को राज्यपालों की उपस्थिति में ‘असम दिवस’ मनाया जाता है।
उन्होंने ‘बिहार दिवस’ मनाने पर आपत्ति को बेबुनियाद करार देते हुए कहा कि इससे सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हो सकता है तथा राज्य के बाहर रह रहे असमियों के लिए गंभीर स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
भाषा राजकुमार धीरज
धीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.