scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअसम के मुख्यमंत्री ने व्यापार, पर्यटन के लिए पूर्वोत्तर में अंतरराष्ट्रीय सीमा खोलने की पैरवी की

असम के मुख्यमंत्री ने व्यापार, पर्यटन के लिए पूर्वोत्तर में अंतरराष्ट्रीय सीमा खोलने की पैरवी की

Text Size:

गुवाहाटी, 29 मई (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने पड़ोसी देशों के साथ व्यापार और पर्यटन संबंधों को बढ़ाने के लिए पूर्वोत्तर में अंतरराष्ट्रीय सीमाएं खोलने की रविवार को वकालत की।

उन्होंने इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए एक उचित आर्थिक नीति तैयार किए जाने की भी पैरवी की तथा इसे सुनिश्चित करने में असम और पूर्वोत्तर भारत की लाभप्रद स्थिति पर प्रकाश डाला।

सरमा ने यहां ‘विकास और परस्पर निर्भरता में स्वाभाविक सहयोगी’ सम्मेलन में कहा, ‘मैं दृढ़ता के साथ महसूस करता हूं कि हम शांति और समृद्धि के लिए अपनी सीमाएं खोल सकते हैं, और सीमावर्ती हाट स्थापित करके तथा औपचारिक व्यापार मार्ग खोलकर हम इस क्षेत्र में कारोबार एवं पर्यटन के नए द्वार खोल सकते हैं।’

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत और दक्षिण एशिया तथा दक्षिण पूर्व एशिया के बीच संपर्क को सुगम बनाने के लिए पूर्वोत्तर की स्थिति अनोखी है।

हाल के वर्षों में असम की प्रगति के बारे में सरमा ने कहा कि बाहरी सहायता प्राप्त परियोजनाओं को आकर्षित करने में यह प्रदेश भारत के शीर्ष तीन राज्यों में शामिल है।

उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में राज्य को पांच महत्वपूर्ण परियोजनाएं मिली हैं, लेकिन उन्होंने कोई और विवरण नहीं दिया।

भाषा सुरेश नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments