गुवाहाटी, 16 मई (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शुक्रवार को सिक्किम को लोगों को राज्य स्थापना दिवस की 50वीं वर्षगांठ पर शुभकामनाएं दीं।
शर्मा ने कहा कि सिक्किम ने खुद को सतत विकास के एक मॉडल के रूप में स्थापित किया है।
शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘हमारे सिक्किम के भाई-बहनों को राज्य स्थापना दिवस की स्वर्ण जयंती पर मेरी शुभकामनाएं।’
उन्होंने आगे कहा, ‘हरी-भरी वादियों और स्नेही लोगों से घिरे इस राज्य ने खुद को सतत विकास के एक आदर्श के रूप में प्रस्तुत किया है।’
शर्मा ने राज्य के निरंतर विकास और समृद्धि की कामना की।
भाषा योगेश वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.