गुवाहाटी, 20 नवंबर (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बृहस्पतिवार को नीतीश कुमार को 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी।
शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘माननीय श्री नीतीश कुमार जी को बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने की हार्दिक बधाई।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन और नीतीश जी के सशक्त नेतृत्व में बिहार प्रगति और परिवर्तन की नयी ऊंचाइयों की ओर अग्रसर है। शपथ ग्रहण के इस ऐतिहासिक अवसर पर उन्हें हार्दिक बधाई देता हूं!’’
बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने 71 वर्षीय नीतीश और 26 मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई, जिनमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 14 और जनता दल (यूनाइटेड) के 8 मंत्री शामिल हैं।
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने बिहार में 243 सदस्यीय विधानसभा में 202 सीटें जीतकर सत्ता में वापसी की है, जिसमें भाजपा को 89, जनता दल(यू) को 85, लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास पासवान) को 19, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (एचएएम) को 5 और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) को 4 सीटें मिली हैं।
भाषा
राखी नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
