गुवाहाटी, 21 मई (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिस बल को ‘नए युग के अपराधों’ से निपटने के लिए आवश्यक विशेषज्ञता और उपकरणों से लैस करने की रूपरेखा पर विचार-विमर्श किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
गोलाघाट के डेरगांव में मंगलवार को पुलिस अधीक्षकों के पांचवें सम्मेलन में पेशेवर तरीके से और भविष्य के लिए तैयार पुलिस प्रणाली पर ध्यान केंद्रित किया गया।
मुख्यमंत्री व राज्य के गृह मंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘एलबीपी अकादमी डेरगांव में एसपी सम्मेलन के एक परिणामदायक दिन का समापन हुआ।’’
उन्होंने मंगलवार शाम को कहा, ‘‘हमने असम पुलिस को नए युग के अपराध से निपटने, ‘स्मार्ट पुलिसिंग’ को बढ़ावा देने और नागरिक हितों को सर्वोपरि रखने के लिए सही उपकरण एवं ढांचागत रहने की तैयारियों पर 13 घंटे से अधिक समय तक विचार-विमर्श किया। कल और जानकारी दी जाएगी।’’
असम पुलिस ने एक अन्य पोस्ट में कहा कि वह नागरिकों पर केंद्रित बल में परिवर्तन की राह पर आगे बढ़ रही है।
बयान में कहा गया, ‘‘मुख्यमंत्री के दृष्टिकोण, नेतृत्व और मार्गदर्शन ने आज असम पुलिस को उग्रवाद विरोधी बल से नागरिकों पर केंद्रित सेवा में बदलने के मार्ग पर आगे बढ़ाया है।’’
भाषा यासिर वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.