scorecardresearch
बुधवार, 30 अप्रैल, 2025
होमदेशअसम: पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार समाप्त

असम: पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार समाप्त

Text Size:

गुवाहाटी, 30 अप्रैल (भाषा) असम में दो मई को होने वाले पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए राज्य के 14 जिलों में प्रचार बुधवार को समाप्त हो गया।

पहले चरण में तिनसुकिया, डिब्रूगढ़, चराईदेव, शिवसागर, माजुली, जोरहाट, गोलाघाट, धेमाजी, लखीमपुर, सोनितपुर, विश्वनाथ, कछार, हैलाकांडी और श्रीभूमि जिलों में मतदान होगा।

मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष दिलीप सैकिया के साथ सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के लिए प्रचार अभियान का नेतृत्व किया।

लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई, कांग्रेस सांसद प्रद्युत बोरदोलोई और रकीबुल हुसैन के साथ पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष भूपेन बोरा ने पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया।

राज्य में निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के बाद पहली बार 27 जिलों में दो और सात मई को दो चरणों में पंचायत चुनाव होंगे।

दोनों दिन सुबह साढ़े सात बजे से शाम साढ़े चार बजे तक मतदान होगा। अगर पुनर्मतदान की नौबत आती है तो पहले चरण के लिए चार मई और दूसरे चरण के लिए नौ मई को पुनर्मतदान होगा।

दोनों चरणों के लिए मतगणना 11 मई को एक साथ होगी।

असम राज्य चुनाव आयोग के अनुसार, कुल 348 जिला परिषद और आंचलिक परिषद के उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं जबकि सत्तारूढ़ राजग 325 सीट पर आगे है।

राजग पहले ही 37 जिला परिषद (35 भाजपा व दो एजीपी) और 288 आंचलिक पंचायत (259 भाजपा और 29 एजीपी) सीट पर निर्विरोध जीत हासिल कर चुका है।

हालांकि निर्दलीय उम्मीदवारों ने 15 आंचलिक परिषद सीट, कांग्रेस ने नौ और एआईयूडीएफ ने एक सीट पर निर्विरोध जीत हासिल की है।

दूसरे चरण में धुबरी, दक्षिण सलमारा, मनकचर, गोलपारा, बोंगाईगांव, बारपेटा, बजाली, नलबाड़ी, कामरूप, कामरूप (मेट्रो), होजई नगांव, मोरीगांव और दरांग में मतदान होगा।

राज्य के सात जिले संविधान की छठी अनुसूची के अंतर्गत हैं, जहां स्वायत्त परिषद के चुनाव होते हैं।

पंचायत चुनाव के लिए राज्य के कुल 1,80,36,682 मतदाता, जिनमें 90,71,264 पुरुष, 89,65,010 महिलाएं और 408 अन्य शामिल हैं, 25,007 मतदान केंद्रों पर मतदान करेंगे।

भाषा जितेंद्र माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments