डेरगांव (असम), 21 मई (भाषा) असम मंत्रिमंडल ने बुधवार को संगीत कार्यक्रम के आयोजन से जुड़े पर्यटन (कॉन्सर्ट टूरिज्म) और सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए नीतियों तथा डिब्रूगढ़ में खानिकर स्टेडियम को राज्य में इस तरह की सबसे बड़ी सुविधा के तौर पर उन्नयन करने को मंजूरी दे दी।
मंत्रिमंडल ने उन लोगों को भी निजी सुरक्षा मुहैया कराने की मंजूरी दे दी है, जिनको खतरा है, लेकिन उन्हें इसके बदले सरकार को भुगतान करना होगा।
मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कैबिनेट बैठक के बाद गोलाघाट जिले के डेरगांव में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘जिन्हें खतरे की आशंका है वे अब निजी सुरक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं, इस शर्त के अधीन कि उन्हें सरकार को भुगतान करना होगा। यह सुविधा खतरे की आशंका के उचित आकलन के बाद ही दी जाएगी।’’
उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल ने ‘कॉन्सर्ट’ अर्थव्यवस्था के लिए एक नयी नीति को मंजूरी दी है।
शर्मा ने कहा, ‘‘हमारा राज्य ‘कॉन्सर्ट’ अर्थव्यवस्था में हमारे पड़ोसी मेघालय सहित अन्य राज्यों से पिछड़ रहा था। इस नीति का उद्देश्य असम को बड़े पैमाने पर कॉन्सर्ट और संगीत समारोहों की मेजबानी करने के लिए एक प्रमुख पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित करना है।’’
उन्होंने कहा कि इस नीति के तहत गुवाहाटी, डिब्रूगढ़ और जोरहाट को प्रमुख केंद्र के रूप विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस तरह का पहला कार्यक्रम दिसंबर में गुवाहाटी में आयोजित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कैबिनेट ने असम सौर ऊर्जा उत्पादन प्रोत्साहन नीति 2025 को मंजूरी दे दी है, जिसका उद्देश्य 2030 तक 3,500 मेगावाट क्षमता का लक्ष्य पूरा करना और 15,000 नौकरियां पैदा करने के लिए सार्वजनिक और निजी निवेश आकर्षित करना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि डिब्रूगढ़ में खनिकर स्टेडियम को 5,000 से 35,000 सीट की क्षमता के हिसाब से विकसित करने के लिए 209 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं जिससे यह राज्य का सबसे बड़ा स्टेडियम बन जाएगा।
भाषा
खारी सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.