गुवाहाटी, छह मई (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को कहा कि राज्य मंत्रिमंडल ने पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए सभी 26 लोगों के परिजनों को पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने को मंजूरी दी है।
उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मैंने पहले ही शोक संतप्त परिवारों के सदस्यों को एक छोटी सी राशि देने की घोषणा की थी और कैबिनेट ने सोमवार रात इसे मंजूरी दे दी।’
मुख्यमंत्री ने सोमवार देर रात छह घंटे तक चली कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की और मंगलवार को मीडिया को निर्णयों के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने कहा, ‘एक कैबिनेट मंत्री 12 मई के बाद प्रत्येक मृतक के परिजनों से मिलेंगे और मेरी ओर से शोक पत्र के साथ अनुग्रह राशि सौंपेंगे।’
दो चरणों में होने वाले असम पंचायत चुनाव के नतीजे 11 मई को घोषित किए जाएंगे और तब तक आदर्श आचार संहिता लागू रहेगी।
भाषा
शुभम अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.