scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअसम : माजुली विधानसभा सीट पर उपचुनाव सात मार्च को

असम : माजुली विधानसभा सीट पर उपचुनाव सात मार्च को

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच फरवरी (भाषा) असम में माजुली विधानसभा सीट पर उपचुनाव सात मार्च को होगा। निर्वाचन आयोग ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।

पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने पिछले साल राज्यसभा में निर्वाचित होने के बाद इस सीट से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद यह सीट खाली हो गयी थी।

चुनाव आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार, उपचुनाव के लिए अधिसूचना 10 फरवरी को जारी की जाएगी। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना के साथ ही 10 मार्च को उपचुनाव के लिए मतों की गिनती होगी।

इन पांच राज्यों में 10 फरवरी से सात मार्च तक चुनाव होंगे।

माजुली दुनिया का सबसे बड़ा नदी द्वीप है और इसे जिले का दर्जा तब मिला जब सोनोवाल असम के मुख्यमंत्री थे।

भाषा गोला माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments