गुवाहाटी, 21 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस की असम इकाई के अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा ने राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा से एक प्रदर्शन के दौरान जान गंवाने वाले पार्टी के नेता की पत्नी को अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी देने का शनिवार को अनुरोध किया।
कांग्रेस नेता मृदुल इस्लाम की बुधवार को ‘राजभवन चलो’ के दौरान मौत हो गई थी। विपक्षी पार्टी ने आरोप लगाया था कि ‘‘पुलिस द्वारा की गई ज्यादती’’ के कारण उनकी जान गई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे थे जिससे कांग्रेस के कई कार्यकर्ता और पत्रकार घायल हो गए थे।
बोरा ने शर्मा को लिखे पत्र में दावा किया, ‘‘पुलिस द्वारा बल का अत्यधिक प्रयोग किए जाने से इस्लाम की मौत हुई।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे राजनीतिक मतभेद चाहे जो भी हों लोकतंत्र की सेवा में लगे एक राजनीतिक कार्यकर्ता की राज्य प्रशासन के हाथों मौत हो जाना बहुत बड़ी त्रासदी है।’’
इस्लाम के परिवार में उनकी पत्नी और दो छोटे बच्चे होने का जिक्र करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने शर्मा से अनुरोध किया कि इस्लाम की पत्नी हामिदा परवीन को उनकी योग्यता के अनुसार उनके गृह जिले कामरूप (ग्रामीण) में अनुकंपा के आधार पर ‘‘उपयुक्त सरकारी नौकरी’’ दी जाए।
बोरा ने कहा, ‘‘मैं आपसे सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने की आशा करता हूं। यदि आप एक शोकग्रस्त विधवा के प्रति अपनी संवेदना दिखाएंगे तो मैं व्यक्तिगत रूप से आभारी रहूंगा।’’
भाषा प्रीति माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.