scorecardresearch
Saturday, 5 October, 2024
होमदेशअसम: भाजपा ने माजुली उपचुनाव में काफी बढ़त हासिल की

असम: भाजपा ने माजुली उपचुनाव में काफी बढ़त हासिल की

Text Size:

गुवाहाटी, 10 मार्च (भाषा) निर्वाचन आयोग के ताजा आंकड़े के अनुसार असम में माजुली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाले गठबंधन के उम्मीदवार भुबन गाम विपक्षी दल असम जातीय परिषद (एजेपी) के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी चितरंजन बसुमतारी से करीब 32,000 मतों से आगे चल रहे हैं। गाम को 50,146 मत मिल चुके हैं जबकि बसुमतारी को 18,139 हासिल हुए हैं। एसयूसीआई-सी के भैती रिचोंग 1,755 मतों के साथ तीसरे स्थान पर हैं जबकि नोटा (उपरोक्त में से कोई नहीं) के लिए 1,271 मत पड़े।

असम में सात मार्च को हुए उपचुनाव में पात्र 1.33 लाख मतदाताओं में से कुल 71.76 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था।

केंद्रीय मंत्री और असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल के इस्तीफा देने के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराने की आवश्यकता पड़ी। सोनोवाल पिछले साल 27 सितंबर को राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए थे।

भाषा

जोहेब उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments