गुवाहाटी, 21 मार्च (भाषा) गुजरात दंगों पर आधारित बीबीसी के वृत्तचित्र को असम विधानसभा में प्रदर्शित किए जाने की विपक्ष की मांग के बीच सदन ने मंगलवार को बीबीसी के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित किया।
इस प्रस्ताव में बीबीसी के वृत्तचित्र ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ के माध्यम से ‘‘दुर्भावनापूर्ण और खतरनाक’’ एजेंडे के प्रचार के लिए प्रसारणकर्ता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।
निजी सदस्य प्रस्ताव के माध्यम से इस मुद्दे को उठाते हुए भाजपा विधायक भुबन पेगू ने आरोप लगाया कि बीबीसी ने दो भाग वाले वृत्तचित्र में भारत की स्वतंत्र प्रेस, न्यायपालिका और लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित सरकार की वैधता पर सवाल उठाया है।
प्रस्ताव का विरोध जताते हुए माकपा के मनोरंजन तालुकदार ने कहा, ‘‘इस प्रस्ताव का विषय असम से संबंधित नहीं है। हममें से किसी ने इसे (वृत्तचित्र) नहीं देखा है। मुझे लगता है कि पेगू ने इसे देखा है और इसीलिए वह यह प्रस्ताव लेकर आये हैं। हम भी उनके साथ इसे (वृत्तचित्र) देख पाते तो अच्छा होता।’’
कांग्रेस विधायक शरमन अली अहमद, निर्दलीय सदस्य अखिल गोगोई और एआईयूडीएफ विधायक करीमुद्दीन ने मांग की कि विधानसभा अध्यक्ष विश्वजीत दैमारी फिल्म को सदन में प्रदर्शित करने की अनुमति दें ताकि उसकी सामग्री को समझा जा सके और फिर प्रस्ताव पर चर्चा हो।
भाषा शफीक पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.