scorecardresearch
Friday, 21 February, 2025
होमदेशअसम विधानसभा में मुस्लिम विधायकों को शुक्रवार की नमाज के लिए अल्पविराम की परंपरा खत्म

असम विधानसभा में मुस्लिम विधायकों को शुक्रवार की नमाज के लिए अल्पविराम की परंपरा खत्म

Text Size:

गुवाहाटी, 21 फरवरी (भाषा) असम विधानसभा में मुस्लिम विधायकों को शुक्रवार को नमाज अदा करने के लिए दो घंटे का अल्पविराम देने की दशकों पुरानी परंपरा को चालू बजट सत्र के दौरान पहली बार खत्म कर दिया गया।

यह फैसला अगस्त में सदन के पिछले सत्र में लिया गया था, लेकिन इसे इस सत्र से लागू किया गया।

इस फैसले पर असंतोष जताते हुए एआईयूडीएफ विधायक रफीकुल इस्लाम ने कहा कि यह संख्या के आधार पर थोपा गया फैसला है।

इस्लाम ने कहा, ‘‘विधानसभा में करीब 30 मुस्लिम विधायक हैं। हमने इस कदम के खिलाफ अपने विचार व्यक्त किए थे। लेकिन उनके (भाजपा) पास संख्या बल है और वे उसी के आधार पर इसे थोप रहे हैं।’’

विपक्ष के नेता देबब्रत सैकिया ने कहा कि मुस्लिम विधायकों के लिए शुक्रवार को पास में नमाज अदा करने का प्रावधान किया जा सकता है।

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘आज, मेरे पार्टी के कई सहयोगी और एआईयूडीएफ विधायक महत्वपूर्ण चर्चा से चूक गए क्योंकि वे नमाज अदा करने चले गए। चूंकि यह केवल शुक्रवार के लिए विशेष प्रार्थना की आवश्यकता है, इसलिए मुझे लगता है कि इसके लिए निकट में कोई प्रावधान किया जा सकता है।’’

लगभग 90 वर्ष पुरानी इस परंपरा को बंद करने का निर्णय पिछले वर्ष अगस्त में विधानसभा अध्यक्ष की अगुवाई वाली सदन की नियम समिति द्वारा लिया गया था।

भाषा शफीक माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments