गुवाहाटी, 30 अक्टूबर (भाषा) असम में पांच विधानसभा क्षेत्रों में आगामी उपचुनाव के लिए कुल 34 उम्मीदवार मैदान में हैं। निर्वाचन आयोग ने बुधवार को यह जानकारी दी।
धोलाई, सिदली, बोंगाईगांव, बेहाली और सामगुरी विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होंगे क्योंकि ये सीटें उनके विधायकों के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद रिक्त हो गई थीं।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि अंतिम तिथि तक धोलाई सीट से केवल एक उम्मीदवार ने अपना नामांकन वापस लिया है।
बयान के मुताबिक, इसके साथ ही आगामी उपचुनाव में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या 34 हो गई है।
बयान में कहा गया है कि धोलाई और बोंगाईगांव में आठ-आठ उम्मीदवार, सिदली में तीन, बेहाली में चार और सामागुरी में 11 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे।
मतदान 13 नवंबर को होगा और मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।
वर्तमान में 126 सदस्यीय विधानसभा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों की संख्या 59 है, जबकि उसके सहयोगी असम गण परिषद (एजीपी) के आठ और यूपीपीएल के छह विधायक हैं।
भाषा रवि कांत रवि कांत माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.