कोहिमा, 22 अगस्त (भाषा) नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो और असम के उनके समकक्ष हिमंत विश्व शर्मा ने इस बात पर सहमति जताई है कि दोनों राज्य भविष्य में विवादित क्षेत्र बेल्ट (डीएबी) में पौधारोपण समेत सभी गतिविधियां संयुक्त रूप से करेंगे।
नगालैंड के मुख्य सचिव कार्यालय की ओर से बृहस्पतिवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि अंतर-राज्यीय सीमा पर तनाव के मद्देनजर दोनों नेताओं के बीच हुई चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया।
बयान में कहा गया है कि नगालैंड और असम की सरकारों ने हाल ही में डीएबी से अवैध प्रवासियों को हटाने के लिए एक संयुक्त अभियान चलाया था।
बयान में कहा गया है कि हालांकि, बाद में असम ने इस क्षेत्र में पौधारोपण गतिविधियां शुरू कीं, जिसके कारण तनाव पैदा हो गया और उच्चतम स्तर पर तत्काल बातचीत की आवश्यकता पड़ी।
डीएबी दोनों राज्यों के बीच लंबे समय से विवाद का मुद्दा रहा है। यह 512 किलोमीटर लंबी असम-नगालैंड सीमा पर कई क्षेत्रों में फैला हुआ है, जहां भूमि पर दावों और प्रतिदावों के कारण अक्सर झड़पें, तनाव और हिंसा होती रही है।
बयान में कहा गया है कि दोनों सरकारों ने डीएबी में भविष्य की सभी गतिविधियों को सामूहिक रूप से करने का संकल्प लेकर, संवेदनशील सीमा क्षेत्र में शांति, आपसी विश्वास व सहयोग के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की है।
भाषा जोहेब वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.