गुवाहाटी, तीन दिसंबर (भाषा) असम के श्रीभूमि जिले में एक वाहन के तालाब में गिर जाने से उसमें फंसे सात लोगों की जान एक मुस्लिम धर्मगुरु की सूझबूझ से बच गई। यहां एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
जिले के नीलमबाजार क्षेत्र में बारोभरी जामा मस्जिद के पास चालक का वाहन पर से नियंत्रण खो गया और वाहन जलाशय में जा गिरा।
अधिकारी ने बताया कि वाहन के तालाब में गिरने की आवाज सुनकर मौलाना अब्दुल बासित नाम के धर्मगुरु बाहर निकले और उन्होंने मस्जिद के लाउडस्पीकर पर ग्रामीणों से मदद के लिए आगे आने का आह्वान किया।
तालाब के पास जुटे ग्रामीणों ने आधे डूबे वाहन से यात्रियों और चालक को बचा लिया।
भाषा
यासिर नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
