scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमदेशअसम: 10वीं बोर्ड परीक्षा में 56.49 प्रतिशत छात्र सफल हुए

असम: 10वीं बोर्ड परीक्षा में 56.49 प्रतिशत छात्र सफल हुए

Text Size:

गुवाहाटी, सात जून (भाषा) असम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (बीईएसए) ने मंगलवार को कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित किये जिसमें 4,05,582 उम्मीदवारों में से 56.49 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले लड़कों का प्रतिशत 58.80 रहा जबकि 54.49 लड़कियों ने दसवीं की परीक्षा पास की। परीक्षा में कुल 2,29,131 प्रत्याशी सफल हुए।

धेमाजी जिले में सर्वाधिक 85.46 प्रतिशत छात्र सफल हुए जबकि चिरांग जिले में सबसे कम 34.27 प्रतिशत छात्र ही परीक्षा उत्तीर्ण कर सके। वर्ष 2021 में 93.10 प्रतिशत छात्र सफल हुए थे।

गत वर्ष महामारी के कारण परीक्षा आयोजित नहीं हुई थी और पिछले प्रदर्शन के आधार पर विशेष फार्मूले से मूल्यांकन किया गया था। नार्थ लखीमपुर के सेंट मैरीज हाई स्कूल के रक्तोत्पल सैकिया ने 600 में से 597 अंक अर्जित कर परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया।

असम उच्च मदरसा परीक्षा में 54.73 प्रतिशत छात्र सफल हुए। कुल 10,454 छात्रों में से 5,721 ने परीक्षा उत्तीर्ण की। सोनितपुर के अल कौसर मॉडल अकादमी के मुफस्सिर अल हसा ने 600 में से सर्वाधिक 556 अंक प्राप्त किये।

भाषा यश अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments