गुवाहाटी, दो नवंबर (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बताया कि श्रीभूमि जिले से 16 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़कर वापस भेज दिया गया है।
शर्मा ने शनिवार रात ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘असम में ‘मियां भाई की डेयरिंग’ नहीं चलेगी! बांग्लादेश से आए 16 अवैध प्रवासी नापाक इरादों से असम में घुस आए। उन्हें इसके परिणाम भुगतने पड़े।’
उन्होंने श्रीभूमि जिले में पुलिस के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे हर अवैध प्रवासी को पकड़कर असम से वापस भेजा जाएगा।
असम के श्रीभूमि, कछार, धुबरी और दक्षिण शालमारा-मानकाचर जिलों में बांग्लादेश से लगी 267.5 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा है।
श्रीभूमि के सुतारकंडी में एक एकीकृत जांच चौकी (आईसीपी) है। पूर्वोत्तर में भारत-बांग्लादेश सीमा पर कुल तीन एकीकृत चौकियां हैं, और अन्य दो चौकियां मेघालय के दावकी और त्रिपुरा के अखौरा में हैं।
इस क्षेत्र में भारत-भूटान सीमा पर असम के दरांग में एक और एकीकृत चौकी है।
भाषा जोहेब सिम्मी
सिम्मी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
