नयी दिल्ली, 27 अप्रैल (भाषा) दिल्ली के राष्ट्रीय प्राणी उद्यान में 2009 के बाद से एशियाई शेरों का पहला सफल प्रजनन हुआ जब शेरनी महागौरी ने रविवार को चार शावकों को जन्म दिया।
चिड़ियाघर के निदेशक संजीत कुमार ने कहा, ‘शेरनी अब तक शावकों की अच्छी तरह से देखभाल कर रही है।’
उन्होंने कहा कि उन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है क्योंकि ‘अगले 24 घंटे महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यह महागौरी का पहला प्रसव था।’
पांच वर्षीय एशियाई शेरनी ने आज सुबह शावकों को जन्म दिया।
दिल्ली चिड़ियाघर में आखिरी बार शेर शावकों का जन्म मई 2009 में हुआ था। उस समय दो शावकों का जन्म हुआ था।
कुमार ने बताया कि फिलहाल नवजात शावक अपनी मां के साथ ही रहेंगे। महागौरी की प्रतिक्रिया के आधार पर उन्हें केवल चिकित्सकीय जांच के लिए ही भेजा जाएगा।
महागौरी को शावकों के पिता महेश्वर (पांच वर्षीय एशियाई शेर) के साथ 2021 में गुजरात के जूनागढ़ से दिल्ली चिड़ियाघर लाया गया था।
पिछले कुछ दिनों से जानवरों की मौत के कारण चिड़ियाघर की आलोचना हो रही थी। ऐसे में शेर के बच्चों का जन्म चिड़ियाघर के लिए अच्छी खबर है।
भाषा
शुभम नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.