नई दिल्ली: एशिया कप के फाइनल में भारत ने श्रीलंकाई टीम को सिर्फ 50 रनों के स्कोर पर ढेर कर दिया. भारतीय गेंदबाजों के आगे श्रीलंकाई क्रिकेटर बेबस नजर आए. भारत की ओर से सबसे खतरनाक गेंदबाजी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने की. सिराज ने 7 ओवर में सिर्फ 21 रन देकर 6 श्रीलंकाई बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. सिराज के अलावा हार्दिक पांड्या ने 2.2 ओवर में 3 रन देकर 3 विकेट चटकाए. बुमराह को 5 ओवर में 23 रन देकर 1 विकेट मिले.
श्रीलंका ने पहले ओवर में 7 रन बनाए थे लेकिन टीम को पहला झटका तब लगा तब पहले ही ओवर में कुसल परेरा जीरो पर आउट हो गए. उसके बाद श्रीलंकाई टीम मैदान में स्थिर हो ही नहीं सकीं. सिर्फ 8 रन के स्कोर पर टीम को तीन झटके लग चुके थे. श्रीलंका की ओर से सबसे अधिक रन कुसल मेंडिस ने बनाए, जिन्हें सिराज ने 17 रन के निजी स्कोर पर वापस भेज दिया.
बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच अब तक 166 वनडे मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से भारत ने 97 और श्रीलंका ने 57 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं 11 मैचों का परिणाम नहीं निकल सका, जबकि एक मैच टाई रहा है.
अगर बात एशिया कप के वनडे फॉर्मेट की करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 20 मैच खेले गए हैं. दोनों टीमों ने 10-10 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं दोनों टीमें 8 बार फाइनल में भिड़ चुकी हैं. इसमें भारत को 5 और श्रीलंका को 3 बार जीत मिली है.
यह भी पढ़ें: पारसी संस्कृति का समय ख़त्म होता जा रहा है. इसे विलुप्त होने से बचाने की होड़ जारी है