scorecardresearch
शनिवार, 26 अप्रैल, 2025
होमदेशएएसआई मंगलवार को करेगा संशोधित वेबसाइट का अनावरण

एएसआई मंगलवार को करेगा संशोधित वेबसाइट का अनावरण

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 मार्च (भाषा) भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के साथ लोगों की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मंगलवार को अपनी संशोधित वेबसाइट का अनावरण करेगा। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एएसआई ‘एडॉप्ट ए हेरिटेज 2.0’ कार्यक्रम के तहत स्मारकों के

अधिग्रहण के लिए विभिन्न एजेंसी के साथ समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर भी हस्ताक्षर करेगा।

संस्कृति मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, इस वेबसाइट को राष्ट्रीय संग्रहालय, नयी दिल्ली में ‘लॉन्च’ किया जाएगा। इस कार्यक्रम में केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी भी शामिल होंगे।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि संशोधित वेबसाइट को देशभर के नागरिकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है। इसमें कहा गया है कि छात्रों को इस वेबसाइट से अहम संसाधन और जानकारी प्राप्त होगी।

मंत्रालय ने कहा कि यह व्यापक डिजिटल बदलाव सभी के लाभ के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने की एएसआई की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

भाषा

योगेश अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments