scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमदेशताजमहल के ऊपर विमान उड़ने के वीडियो पर एएसआई ने सीआईएसएफ से रिपोर्ट तलब की

ताजमहल के ऊपर विमान उड़ने के वीडियो पर एएसआई ने सीआईएसएफ से रिपोर्ट तलब की

Text Size:

आगरा, 28 फरवरी (भाषा) भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के संदर्भ में सोमवार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल से रिपोर्ट तलब की है। वीडियो में एक विमान को ताज महल के करीब से उड़ते हुए देखा जा सकता है।

यह 16 सेकंड का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सोमवार को मुगल बादशाह शाहजहां के 367 ‘उर्स’ के दूसरे दिन सामने आया। तीन दिवसीय उर्स रविवार को शुरू हुआ।

एएसआई के अधीक्षक पुरातत्वविद राजकुमार पटेल, आगरा सर्कल ने कहा, “हमने विमान के वीडियो के संदर्भ में सीआईएसएफ अधिकारियों ने लिखित में रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद हम जानकारी देंगे।”

भाषा यश अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments