scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमदेशज्ञानवापी मस्जिद का ASI सर्वे आज भी रहेगा जारी, अब तक तीनों कब्रों की फोटोग्राफी, माप और मैपिंग की गई

ज्ञानवापी मस्जिद का ASI सर्वे आज भी रहेगा जारी, अब तक तीनों कब्रों की फोटोग्राफी, माप और मैपिंग की गई

चतुर्वेदी ने कहा “एएसआई अपना काम सुचारू रूप से कर रहा है. वे अपना जरूरी विश्लेषण कर रहे हैं. मस्जिद परिसर की आगे की जांच भी की जा रही है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने ज्ञानवापी परिसर का अपना वैज्ञानिक सर्वेक्षण जारी रखा है, हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व करने वाले एक वकील ने कहा कि चल रहे ‘सावन’ महीने के पांचवें सोमवार के कारण, सर्वेक्षण शुरू करने में आज थोड़ी देरी हो सकती है.

एएसआई की ओर से चल रहे सर्वे का आज चौथा दिन है.

हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील सुधीर त्रिपाठी ने कहा, “सर्वेक्षण कार्य प्रगति पर है. अंजुमन इंतजामिया कमेटी भी सर्वेक्षण में सहयोग कर रही है. सर्वेक्षण शुरू करने में थोड़ी देरी हो सकती है क्योंकि आज ‘सावन’ महीने का पांचवां सोमवार है.”

मामले में हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व करने वाले एक अन्य वकील, सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने कहा, “एएसआई व्यवस्थित और वैज्ञानिक तरीके से सर्वेक्षण कर रहा है. माप किया जा रहा है, इसमें कुछ समय लगेगा. सर्वेक्षण पूरा होते ही वे अदालत को रिपोर्ट सौंपेंगे.”

“एएसआई अपना काम सुचारू रूप से कर रहा है. मुस्लिम पक्ष ने कोर्ट के आदेश का पालन किया है और सर्वे में पूरा सहयोग किया है. सर्वे के लिए हर आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है. आगे भी कोर्ट के आदेश के मुताबिक काम जारी रहेगा.’

अधिवक्ता सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने बताया कि मस्जिद परिसर की आगे की जांच भी की जा रही है.

चतुर्वेदी ने कहा “एएसआई अपना काम सुचारू रूप से कर रहा है. वे अपना जरूरी विश्लेषण कर रहे हैं. मस्जिद परिसर की आगे की जांच भी की जा रही है. तीनों कब्रों की फोटोग्राफी, माप और मैपिंग की गई है. पूरे परिसर का अध्ययन किया जा रहा है…जीडीपीआर मशीनों का इस्तेमाल किया गया है.”

वुज़ू खाना को छोड़कर, काशी विश्वनाथ मंदिर से सटे परिसर का वैज्ञानिक सर्वेक्षण, इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश के बाद शुक्रवार को शुरू हुआ, जिसने एएसआई को सर्वेक्षण करने की अनुमति दी.

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने गुरुवार को मुस्लिम पक्ष, अंजुमन इंतजामिया मस्जिद समिति द्वारा दायर याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें वाराणसी अदालत के आदेश को चुनौती दी गई थी, जिसमें एएसआई को ‘वज़ुखाना’ क्षेत्र को छोड़कर ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का वैज्ञानिक सर्वेक्षण करने की अनुमति दी गई थी, जहां एक “शिवलिंग” है. पिछले साल पाए जाने का दावा किया गया था.


यह भी पढ़ें: मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराने की घटना को लेकर 5 पुलिसकर्मी निलंबित