scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशआशुतोष कुमार आईआईआईडीईएम में टी एन शेषन चेयर के पहले विजिटिंग प्रोफेसर नियुक्त

आशुतोष कुमार आईआईआईडीईएम में टी एन शेषन चेयर के पहले विजिटिंग प्रोफेसर नियुक्त

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 मार्च (भाषा) पंजाब विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के प्रोफेसर आशुतोष कुमार को निर्वाचन आयोग की प्रशिक्षण शाखा इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट (आईआईआईडीईएम) में टी एन शेषन ‘चेयर’ का पहला विजिटिंग प्रोफेसर नियुक्त किया गया है।

पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त टी. एन. शेषन के योगदान को याद करने के लिए, आयोग ने यहां आईआईआईडीईएम में पाठ्यचर्या (करिकुलम) विकास केंद्र में चुनावी अध्ययन के लिए एक अंतरविषयक दृष्टिकोण पर एक पीठ की स्थापना और वित्त पोषण की घोषणा की थी।

‘चेयर’ का मार्गदर्शन एक अन्य पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त एन. गोपालस्वामी करेंगे।

गोपालस्वामी के नेतृत्व में एक समिति ने कुमार के नाम की सिफारिश की थी। वह लाला लाजपत राय ‘चेयर’ प्रोफेसर भी हैं। निर्वाचन आयोग ने एक बयान में कहा कि उनकी विशेषज्ञता के क्षेत्रों में भारतीय राज्यों में चुनावी गतिशीलता शामिल है।

भाषा

प्रशांत सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments