scorecardresearch
Saturday, 4 May, 2024
होमदेशदिल्ली दंगों में लोग मर रहे थे, पीएम मोदी ट्रंप संग 'कैन यू फील द लव टुनाइट' सुन रहे थे-ओवैसी

दिल्ली दंगों में लोग मर रहे थे, पीएम मोदी ट्रंप संग ‘कैन यू फील द लव टुनाइट’ सुन रहे थे-ओवैसी

दिल्ली हिंसा पर सदन में हो रही बहस में ओवैसी ने कहा कि एक महिला ने जब पीएम को अवतार बुलाया तो वो रो पड़ते हैं, वो कैसे अवतार हैं कि दिल्ली के दंगों पर उनकी आंखें नम नहीं होतीं.

Text Size:

नई दिल्ली: संसद में हो रही दिल्ली दंगों की चर्चा के दौरान एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाया  है कि देश की राजधानी में जब लोग मर रहे थे तो पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए नेवी वाले ‘कैन यू फील द लव टुनाइट’ बजा रहे थे.

उन्होंने कहा कि मोदी के कार्यकाल में ये दूसरा दंगा है.

ओवैसी ने कहा, ‘एलजी के पास आर्मी को बुलाने का अधिकार है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कई कमेटियों ने कहा है कि 24 घंटे से ज़्यादा के दंगे में सरकार का हाथ होता है.’ उन्होंने ये भी कहा कि ऐसे में साफ है कि दिल्ली में क्या हुआ.

उन्होंने कहा कि इसे दंगा बुलाना मज़ाक है. ये नरसंहार है. इसके बाद उन्होंने सवाल किया, ‘संविधान हमें सम्मान से जीने का अधिकार देता है, जब 19 मस्जिदों को जला दिया जाता है तो वो सम्मान कहां बचता है. वो सम्मान कहा हैं कि जब जन गण मन के नाम पर फ़ैज़ान को मार दिया जाता. सम्मान तब कहां होता है जब महिलाओं को ज़िदा जला दिया जाता है और बच्चों को अनाथ कर दिया जाता है.’

ओवैसी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए ये भी कहा कि एक महिला ने जब पीएम को अवतार बुलाया तो वो रो पड़ते हैं, वो कैसे अवतार हैं कि दिल्ली के दंगों पर उनकी आंखें नम नहीं होतीं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, ‘मैं पूरी ज़िम्मेदारी से कह रहा हूं कि 1100 मुस्लिम बच्चे हिरासत में हैं.’ उन्होंने ये आरोप भी लगाया कि इन बच्चों के परिवार वालों से दिल्ली पुलिस वाले उगाही कर रहे हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

इसके बाद उन्होंने कहा कि चाहे अंकित हो चाहे फैज़ान हो, दोनों की हत्या की जांच बिना किसी पक्षपात के होनी चाहिए. लेकिन सरकार सिर्फ एक रंग में बात कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि जुबैर के पीटे जाने को आईएसआईएस ने अपनी मैगज़ीन में इस्तेमाल किया और सवाल किया कि क्या ये लोग देश के मुसलमानों को रैडिकलाइज़ करना चाहते हैं?

ओवैसी भाजपा पर आरोप लगाया कि हिंदुओं को तो रैडिकलाइज़ कर ही दिया गया है. इसके बाद उन्होंने कहा, ‘हम संविधान बचाने के लिए जान दे देंगे. हिंदुत्व से पैदा हो रही नफरत देश को जला देगी. हम अपनी कब्रें यहीं बना लेंगे लेकिन इस नसंहार को जारी नहीं रहने देंगे.’

ओवैसी ने सदन में मांग की, ‘मैं सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के सिटिंग जज से जांच की मांग करता हूं.’ इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ऐसे बयानों से माहौल भाईचारे का नहीं बनेगा. वहीं, गृह मंत्रालय के राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने आरोप लगाया, ‘हैदराबाद में ओवैसी की पार्टी ने हज़ारों हिंदू बस्तियां खाली करवाईं. वहां कई दलित बस्तियों को मार मार कर खाली करवा दिया.’ बता दें कि आज लोकसभा में दोपहर से ही दिल्ली हिंसा को लेकर बहस चल रही है.

share & View comments