scorecardresearch
शनिवार, 17 मई, 2025
होमदेशएहतियात के तौर पर पंजाब के कई जिलों में फिर से ब्लैकआउट लागू

एहतियात के तौर पर पंजाब के कई जिलों में फिर से ब्लैकआउट लागू

Text Size:

चंडीगढ़, 10 मई (भाषा) पंजाब सरकार ने शनिवार को कुछ जिलों में फिर से ब्लैकआउट के आदेश लागू कर दिए हैं।

यह कदम भारत और पाकिस्तान के बीच तत्काल संघर्षविराम पर सहमति होने के कुछ ही घंटे बाद एहतियात के तौर पर उठाया गया।

इससे पहले जिला प्रशासन ने ब्लैकआउट और अन्य प्रतिबंधात्मक आदेशों को वापस ले लिया था।

होशियारपुर, फिरोजपुर, फाजिल्का, पठानकोट, पटियाला, मोगा और मुक्तसर जिलों में ब्लैकआउट उपाय लागू किए गए हैं।

उपायुक्त (अमृतसर) साक्षी साहनी ने कहा, ‘चूंकि युद्ध विराम उल्लंघन की खबरें आ रही हैं, इसलिए हम आज अलर्ट पर रहेंगे।’

उन्होंने कहा, ‘अगर जरूरत पड़ी तो हम ब्लैकआउट करेंगे। मैं सभी को सलाह देती हूं कि अगर जरूरत पड़ी तो कृपया ब्लैकआउट लागू करने के लिए तैयार रहें और घर पर रहें। कृपया पटाखे न फोड़ें। हमने यह अभ्यास कई बार किया है, इसलिए कृपया घबराएं नहीं। यह अत्यधिक सावधानी के तौर पर किया जा रहा है।’

होशियारपुर जिला प्रशासन ने कहा कि रात आठ बजकर 50 मिनट पर ब्लैकआउट किया गया और हवाई हमले का सायरन बजाया गया।

फिरोजपुर में जिला प्रशासन ने बताया कि रात आठ बजकर 40 मिनट पर ब्लैकआउट कर दिया गया और नागरिकों से लाइटें बंद करने का आग्रह किया गया। प्रशासन की ओर से जारी संदेश में कहा गया, ‘घबराने की जरूरत नहीं है।’

फाजिल्का में एक अधिकारी ने बताया कि ब्लैकआउट रात साढ़े नौ लागू किया गया, जबकि रूपनगर में यह रात साढ़े नौ बजे से सुबह साढ़े पांच बजे तक लागू रहेगा।

लुधियाना जिला प्रशासन ने कहा कि स्थिति के आधार पर वे फिर से ब्लैकआउट आदेश जारी कर सकते हैं।

लुधियाना के उपायुक्त ने कहा, ‘हम तैयार हैं और सभी टीमों को सतर्क कर दिया गया है। जिला प्रशासन के साथ हमारे सशस्त्र बल स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं।’

संगरूर जिला प्रशासन ने भी रात नौ बजकर 10 मिनट से 11 बजे तक ब्लैकआउट की घोषणा की है।

भाषा योगेश माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments