scorecardresearch
Sunday, 13 October, 2024
होमदेशआर्यन खान की जमानत पर गुरुवार को भी जारी रहेगी सुनवाई, NCB पेश करेगी दलीलें

आर्यन खान की जमानत पर गुरुवार को भी जारी रहेगी सुनवाई, NCB पेश करेगी दलीलें

एनडीपीएस मामलों की विशेष अदालत द्वारा आर्यन की जमानत अर्जी खारिज किए जाने के बाद पिछले हफ्ते हाई कोर्ट का रुख किया गया था.

Text Size:

मुंबई: मुंबई हाई कोर्ट में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की ज़मानत याचिका पर गुरुवार को सुनवाई जारी रहेगी और इस दौरान नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) अपनी दलीलें पेश करेगी. आर्यन खान को क्रूज जहाज पर ड्रग्स मिलने के मामले में गिऱफ्तार किया गया है.

आर्यन खान की जमानत याचिका पर जस्टिस एन डब्ल्यू साम्बरे ने मंगलवार को सुनवाई शुरू की थी. बुधवार को आर्यन खान के वकील मुकुल रोहतगी मामले में सह आरोपी अरबाज मर्चेंट के वकील अमित देसाई और मुनमुन धमेचा की ओर से पेश अधिवक्ता अली कासिफ खान देशमुख ने अपनी दलीलें पूरी कीं.


यह भी पढ़ें:आर्यन खान ड्रग्स मामले में गवाह के वीडियो में NCB कार्यालय में दिखा होटल व्यवसायी कुणाल जानी


मामले पर करीब दो घंटे हुई सुनवाई के बाद जस्टिस साम्बरे ने कहा कि वो अतिरिक्त सॉलीसिटर जनरल अनिल सिंह की दलीलें गुरुवार को सुनेंगे. बता दें कि अनिल सिंह एनसीबी का पक्ष रख रहे हैं.

जस्टिस ने कहा, ‘कल हम इसे पूरा करने की कोशिश करेंगे.’

गौरतलब है कि मुंबई तट के नजदीक एक क्रूज पर एनसीबी की छापेमारी के दौरान ड्रग्स मिलने के मामले में तीन अक्टूबर को आर्यन खान (23), मर्चेंट और धमेचा समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्स्टांसेस एक्ट (एनडीपीएस) मामलों की विशेष अदालत द्वारा आर्यन की जमानत अर्जी खारिज किए जाने के बाद पिछले हफ्ते हाई कोर्ट का रुख़ किया गया था.


यह भी पढ़ें: आर्यन खान को देख इतने खुश न हों, NDPS हथियार से सरकार आपके बच्चों को भी शिकंजे में ले सकती है


 

share & View comments