scorecardresearch
रविवार, 4 मई, 2025
होमदेशअरविंद श्रीवास्तव राजस्व सचिव नियुक्त, समीर सिन्हा नागरिक उड्डयन प्रमुख होंगे

अरविंद श्रीवास्तव राजस्व सचिव नियुक्त, समीर सिन्हा नागरिक उड्डयन प्रमुख होंगे

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (भाषा) केंद्र सरकार की ओर से शुक्रवार को शीर्ष स्तर पर किए गए फेरबदल के तहत वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों अरविंद श्रीवास्तव और समीर कुमार सिन्हा को क्रमशः राजस्व और नागरिक उड्डयन सचिव नियुक्त किया गया है।

वर्ष 1994 बैच के कर्नाटक कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी श्रीवास्तव वर्तमान में प्रधानमंत्री कार्यालय में अतिरिक्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं।

कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग में सचिव के रूप में श्रीवास्तव की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।

सिन्हा को वुमलुनमंग वुअलनम के स्थान पर नागरिक उड्डयन सचिव नियुक्त किया गया है।

इसमें कहा गया है कि नागरिक उड्डयन सचिव वुअलनम को व्यय विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है।

वह मनोज गोविल का स्थान लेंगे, जिन्हें कैबिनेट सचिवालय में सचिव (समन्वय) नियुक्त किया गया है।

मध्य प्रदेश कैडर के 1994 बैच के आईएएस अधिकारी विवेक अग्रवाल को संस्कृति मंत्रालय में सचिव नियुक्त किया गया है।

अग्रवाल वर्तमान में राजस्व विभाग में अतिरिक्त सचिव हैं। वे वित्तीय खुफिया इकाई-भारत (एफआईयू-आईएनडी) के निदेशक का कार्यभार भी संभाल रहे हैं।

इस सचिव स्तर के फेरबदल के तहत प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में कार्यरत दो अधिकारियों समेत अठारह आईएएस अधिकारियों को केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में नियुक्त किया गया है।

मध्य प्रदेश कैडर के 1994 बैच के एक अन्य आईएएस अधिकारी हरि रंजन राव को खेल सचिव नियुक्त किया गया है।

राव वर्तमान में पीएमओ में अतिरिक्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं।

एसीसी ने युवा मामले और खेल मंत्रालय के खेल विभाग में विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) के रूप में उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।

आदेश में कहा गया है, ‘‘अधिकारी 30.06.2025 को सेवानिवृत्त होने पर सुश्री सुजाता चतुर्वेदी, आईएएस (बीएच:89) के स्थान पर युवा मामले और खेल मंत्रालय के खेल विभाग में सचिव का पदभार संभालेंगे।’’

कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव अनुराधा ठाकुर को आर्थिक मामलों के विभाग में ओएसडी नियुक्त किया गया है।

वह 30 जून को अजय सेठ की सेवानिवृत्ति के बाद आर्थिक मामलों के विभाग में सचिव का पदभार संभालेंगी।

वाणिज्य मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव राजेश अग्रवाल को वाणिज्य मंत्रालय में विशेष सचिव नियुक्त किया गया है।

अग्रवाल 30 सितंबर को सुनील बर्थवाल की सेवानिवृत्ति के बाद अग्रवाल वाणिज्य विभाग के सचिव का पदभार संभालेंगे।

आदेश में कहा गया है कि गृह मंत्रालय के अंतर्गत अंतर-राज्यीय परिषद सचिवालय (आईएससीएस) के सचिव के मोसेस चालई को सार्वजनिक उद्यम विभाग का सचिव बनाया जाएगा।

गोविल ने वंदना गुरनानी का स्थान लिया है, जिन्हें श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में सचिव नियुक्त किया गया है।

आशीष श्रीवास्तव, जो वर्तमान में अंतर-राज्यीय परिषद सचिवालय के सलाहकार हैं, अब इसके नए सचिव होंगे।

युवा मामलों की सचिव मीता आर लोचन अब भारत सरकार के सचिव के पद और वेतन के साथ सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग में सचिव होंगी। वह ए.नीरजा का स्थान लेंगी, जो 31 मई को सेवानिवृत्त होंगी।

राज्यसभा सचिवालय के सचिव राजित पुन्हानी को कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय का सचिव नियुक्त किया गया है। वह अतुल कुमार तिवारी के 30 जून को सेवानिवृत्त होने के बाद यह पद संभालेंगे।

निकुंज बिहारी धल, जो वर्तमान में अपने कैडर राज्य ओडिशा में कार्यरत हैं, को संसदीय कार्य मंत्रालय में सचिव नियुक्त किया गया है। धल 30 जून को उमंग नरूला के सेवानिवृत्त होने के बाद नयी जिम्मेदारी संभालेंगे।

आदेश में कहा गया है कि जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग में अतिरिक्त सचिव राकेश कुमार वर्मा अब भारत सरकार के सचिव के पद और वेतन के साथ भारतीय अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र एवं चुनाव प्रबंधन संस्थान के महानिदेशक होंगे।

विदेश व्यापार महानिदेशालय के महानिदेशक संतोष कुमार सारंगी को नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय में सचिव नियुक्त किया गया है।

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय में हाइड्रोकार्बन महानिदेशक पल्लवी जैन गोविल को युवा मामले विभाग में सचिव नियुक्त किया गया है।

नीति आयोग की अतिरिक्त सचिव निधि छिब्बर खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय में ओएसडी होंगी।

आदेश में कहा गया है कि अधिकारी 31 मई 2025 को सेवानिवृत्त होने पर श्री सुब्रत गुप्ता, आईएएस (डब्ल्यूबी:90) के स्थान पर खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय में सचिव का पदभार संभालेंगे।

भाषा

देवेंद्र माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments