scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशसिंघु बार्डर जाकर किसानों से मिलेंगे अरविंद केजरीवाल, नए कृषि कानूनों के खिलाफ 12 दिनों से जारी है आंदोलन

सिंघु बार्डर जाकर किसानों से मिलेंगे अरविंद केजरीवाल, नए कृषि कानूनों के खिलाफ 12 दिनों से जारी है आंदोलन

केंद्र सरकार से हो रही किसानों की अब तक की वार्ता बेनतीजा रही हैं. अगले दौर की वार्ता 9 दिसंबर को निर्धारित की गई है.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज सिंघु बॉर्डर जाएंगे. मुख्यमंत्री के साथ दिल्ली सरकार के अन्य मंत्री भी वहां जाएंगे. मुख्यमंत्री सिंघु बॉर्डर पर किसानों के लिए गईं तैयारियों का जायज़ा लेंगे. बीते 12 दिनों से किसान आंदोलनरत हैं. केंद्र सरकार से हो रही उनकी अब तक की वार्ता बेनतीजा रही हैं. अगले दौर की वार्ता 9 दिसंबर को निर्धारित की गई है.

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संघों द्वारा आठ दिसंबर को आहूत ‘भारत बंद’ के प्रति कांग्रेस ने रविवार को पूरा समर्थन जताया और घोषणा की कि इस दिन वह किसानों की मांगों के समर्थन में सभी जिला एवं राज्य मुख्यालयों में प्रदर्शन करेगी. इसके अलावा आम आदमी पार्टी, टीआरएस, बसपा, सपा, लेफ्ट समेत कई पार्टियों ने समर्थन देने का ऐलान किया है.

दिल्ली में कुछ ऑटो, टैक्सी संघ मंगलवार के ‘भारत बंद’ में शामिल होंगे

दिल्ली में आगामी मंगलवार को यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि शहर के कुछ ऑटो और टैक्सी संघों ने केन्द्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में आठ दिसंबर को बुलाए गए ‘भारत बंद’ के समर्थन का फैसला किया है.

हालांकि, कई अन्य संघों ने किसानों के आंदोलन को अपना समर्थन देने के बावजूद सेवाएं सामान्य तौर पर जारी रखने का निर्णय लिया है.

दिल्ली टैक्सी टूरिस्ट ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सम्राट ने एक बयान में कहा कि कई आटो-टैक्सी संगठन आठ दिसंबर के भारत बंद में शामिल होंगे.

उन्होंने कहा कि किसानों को अपना समर्थन जताने के लिए विभिन्न बस एवं टैक्सी संगठनों के प्रतिनिधि रविवार को सिंघु बॉर्डर भी पहुंचे.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)


यह भी पढ़ें: कोरोना से निपटने में लॉकडाउन की तुलना में टेस्टिंग बढ़ाना आर्थिक रूप से ज्यादा व्यावहारिक: स्टडी


 

share & View comments