scorecardresearch
Saturday, 23 November, 2024
होमदेशकेजरीवाल बोले, पुलिस ऊपर से आदेश का करती रही इंतजार बिगड़े इसीलिए हालात, करूंगा गृहमंत्री से बात

केजरीवाल बोले, पुलिस ऊपर से आदेश का करती रही इंतजार बिगड़े इसीलिए हालात, करूंगा गृहमंत्री से बात

कल उत्तर पूर्वी दिल्ली में दो समूहों के बीच झड़प हुई थी, जिसके दौरान दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की जान चली गई थी और शाहदरा डीसीपी अमित शर्मा घायल हो गए थे.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली में फैली हिंसा के मद्देनजर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के विधायकों की आपात बैठक बुलाई. आधे घंटे से चली बैठक के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा,  पुलिस को कार्रवाई करने के अधिकार नहीं हैं, वो कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं जब तक उनको ऊपर से आदेश नहीं मिल जाते.  केजरीवाल ने यह भी कहा चूंकि यह इलाके दिल्ली बॉर्डर के करीब हैं तो यहां दंगा फैलाने वाले बाहर से भी लोग आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस को एक्शन में आने का आदेश मिलना चाहिए, मैं 12 बजे गृह मंत्री जी से मिलने जा रहा हूं, इसका जिक्र मैं उनसे करूंगा.

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘पिछले 2 दिन से दिल्ली के कुछ इलाकों में शांति व्यवस्था के हालात खराब होते जा रहे हैं, खासतौर से पूर्वी दिल्ली में; ये बहुत ही चिंता का विषय है. मेरी दिल्ली के सभी लोगों से अपील है कि शांति बनाए रखें, जिसके जो भी मामले हैं वो शांतिपूर्वक बैठकर हल हो सकते हैं.’

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूर्वी दिल्ली के मजिस्ट्रेट और एसडीएम से कहा है कि वह दंगे वाले इलाके में शांति मार्च निकालें. केजरीवाल ने कहा कि मैंने मंदिर और मस्जिद से भी इलाके में फैले दंगे को शांत करने के लिए घोषणा कराने की बात भी कही है.

केजरीवाल ने यह भी कहा कि अस्पताल अथॉरिटी को आदेश दिया गया है कि वो मुस्तैदी से काम करें, फायर डिपार्टमेंट को आदेश दिया गया हैं पुलिस के साथ समन्वय बैठाकर समय से जगह पर पहुंचे.

आलोक कुमार, संयुक्त पुलिस आयुक्त ने कहा, पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. हर जगह पुलिस तैनात की गई है- ब्रह्मपुरी, मौजपुर, चांद बाग, करावल नगर और खजूरी हर जगह पुलिस पहुंच गई है. हमारी तरफ से समुदायों को समझाकर शांति बनाए रखने के प्रयास किए जा रहे हैं.


यह भी पढ़ें: सीएए के खिलाफ उत्तर पूर्वी दिल्ली में फैले दंगे में मरने वालों की संख्या 7 हुई, दोपहर 12 बजे बैजल से मिलेंगे शाह


बता दें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच और इकोनॉमिक क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के साथ अर्धसैनिक बलों की 35 कंपनियां तैनात की गई हैं. दिल्ली के विभिन्न जिलों से स्थानीय पुलिस को भी बुलाया गया है.

गोकुलपुरी इलाके में सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है. कल इलाके में दो समूहों के बीच झड़प हुई थी, जिसके दौरान दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की जान चली गई थी और शाहदरा डीसीपी अमित शर्मा घायल हो गए थे.

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में कुछ हिस्सों में हुई हिंसा के बाद राष्ट्रीय राजधानी में हालात की समीक्षा की. इस हिंसा में एक हेड कांस्टेबल सहित सात लोगों की जान जा चुकी है.

अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि यह बैठक शाह के अहमदाबाद से लौटने के बाद सोमवार रात हुई. शाह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए वहां गए हुए थे.

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि शाह ने दिल्ली में कानून व्यवस्था की समीक्षा की और अधिकारियों को अतिशीघ्र हालात सामान्य करने के निर्देश दिए.

इस बैठक में केन्द्रीय गृह साचिव अजय भल्ला, खुफिया ब्यूरो के निदेशक अरविंद कुमार, दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक सहित कई लोग शामिल थे.

गौरतलब है कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर भड़की हिंसा में एक हेड कांस्टेबल समेत चार लोगों की मौत हो गई और अर्द्धसैन्य एवं दिल्ली पुलिस बल के कई कर्मियों समेत कम से कम 50 लोग घायल हो गए.

उग्र प्रदर्शनकारियों ने घरों, दुकानों, वाहनों और एक पेट्रोप पंप में आग लगा दी थी.

share & View comments